Tuesday, 15 November 2016

वाह मोदी जी !! एक झटके में कश्मीर समस्या का कर दिया समाधान !!

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था , जिसके बाद आम जनता तो इस फैसले से खुश है हालाँ कि थोड़ी बहुत समस्या पर देश से बढ़ कर कुछ नहीं | पर मोदी जी ने ये फैसला कई बातों को ध्यान में रख कर लिया है जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं | मोदी जी के इस कठोर कदम के बाद अब कोई गलrh से भी कश्मीर में आतंक मचने की हिम्मत भी नहीं करेगा | पत्थर फैंकने वाले अब ज्यादा से ज्यादा केवल गिल्ली डंडा खेल सकते हैं और कुछ नहीं | सेना को अब रोज रोज उन देह्शात्गार्दों से पत्त्हत नहीं खाने पड़ेंगे |  आखिर क्या है अन्दर की बात, क्यूँ मची है कश्मीर में हडबडाहट ?

- Col SS Sohi.

No comments:

Post a Comment