Tuesday 15 November 2016

कश्मीर में आतंक पर भारी पड़ा परीक्षार्थियों का जोश, बोर्ड परीक्षा में 95% बच्चे हुए शामिल

घाटी में चार महीने से अधिक समय से चली हिंसा के बावजूद बोर्ड परीक्षाएं सोमवार 15 uoacj 2016 से तय समय पर शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हो गईं। 12 वीं की परीक्षा में 31964 में से 30213 परीक्षार्थी शामिल हुए। यानी 95 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। अमूमन हर साल अक्टूबर के महीने में परीक्षा होती रही है]  लेकिन] इस बार सरकार ने नवंबर के दूसरे सप्ताह से इसे शुरू करने का फैसला किया। मंगलवार से दसवीं की परीक्षा शुरू होगी। पढ़ाई बाधित होने के कारण छात्रों को सिलेबस में रियायत दी गई है।  पहले जब सरकार ने बोर्ड परीक्षा का एलान किया तो विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी इसका विरोध किया था। बाद में सरकार ने तिथि में बदलाव करने से मना करते हुए विकल्प दिए कि जो विद्यार्थी अभी परीक्षा न देना चाहें उनकी परीक्षा मार्च में भी ली जा सकती है। वहीं नवंबर में होने वाली परीक्षा में ओपन च्वाइस की छूट दी।

ब्यूरो अमर उजाला जम्मू

No comments:

Post a Comment