नई दिल्ली वायुसेना स्टेशन पर लद्दाख क्षेत्र में पूर्वी कराकोरम स्थित
कुनजांग घाटी के सफल अभियान से वापस लौटने पर भारतीय वायुसेना के 12 सदस्यीय दल का स्वागत किया गया। उक्त फ्लैग इन
समारोह में महानिदेशक (कार्य एवं समारोह) एयर मार्शल एम.के.मलिक ने दल की अगवानी
की। इस अवसर पर नई दिल्ली वायुसेना स्टेशन, वायुसेना मुख्यालय और साहसिक कार्य निदेशालय के अधिकारी और
कर्मी भी उपस्थित थे। दल के नेता ग्रुप कैप्टन वी.के.सशिंद्रन ने दल के सदस्यों का
परिचय कराया और अभियान रिपोर्ट पढ़ी। दल के प्रयासों पर बधाई देते हुए एयर मार्शल
मलिक ने कहा कि इस तरह के अभियानों से साहसिक कार्यों के प्रति भावना पैदा होती है
और हमारी सैन्य परंपराओं को नई ऊंचाईयां प्राप्त होती हैं। दल ने पूरी घाटी
और हिमनद प्रणाली का अध्ययन किया और 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले तीन ऐसे पर्वतों पर आरोहण किया, जहां पहले कोई नहीं गया था। इसके अलावा दल ने
रोंगदो घाटी के लिए एक नया रास्ता भी खोला।
No comments:
Post a Comment