भारत और ब्रिटेन की थल सेनाओं के बीच 'अजेय वॉरियर -2015' नामक संयुक्त अभ्यास 13 जून से 28 जून, 2015 तक ब्रिटेन के वेस्टडाउन कैम्प, सेलिसबरी प्लेन्स ट्रेनिंग एरिया में आयोजित किया जायेगा। इस अभ्यास का
उद्देश्य भारत और ब्रिटेन की सेना के बीच सकारात्मक सैन्य संबंधों का निर्माण करना
एवं उन्हें बढ़ावा देने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उग्रवाद /
आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त स्तर पर सामरिक ऑपरेशन चलाना है। अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना के
कुमाऊं रेजीमेंट की एक बटालियन को नामांकित किया गया है। ब्रिटेन के वेस्टडाउन
कैम्प, सेलिसबरी प्लेन्स ट्रेनिंग एरिया में पहुंचने के बाद भारतीय
सेना को हथियारों, उपकरण, सामरिक अभ्यास से रूबरू
कराया जाएगा। इस अभ्यास का उद्घाटन समारोह 13 जून और समापन समारोह 28 जून 2015 को होगा। जिसमें दोनों सेनाओं के वरिष्ठ
अधिकारी भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment