Monday, 5 October 2015

7CPC : Latest News.

Likely to be submitted on or before 14.12.15.

1. Minimum pay 21000/-
2. No grade pay system and open ended scales.
3. Retirement - 33yrs of service or 60yrs of age whichever is earlier.
4. HRA 30% CCA to be reinforced.
5. Categories of posts to be modified.
6.Date of effect from 1.1.2016.
7. Calculations 2.86 x basic pay agreed.

7th CPC joint draft memorandum submitted on by the member of CPC from DOPT, MHA, MEA and DS&T etc with recommendations to implement w.e.f. 1st January 2016.

Member (attached 26 pages report) Pay scale are calculated on the basis of pay drawn in PB including GP multiply by the factor 2.15 and new basic pay will be (old PB+GP)*2.15 (.) Pension and family pension multiply factor should be 2.50.

Member (attached 14 pages report) annual rate of increment divided into five categories(A) 2500 for fixed basic (B) 1500 for class 1(C) 1200 for class 2 (D) 1000-Group A,800-Group B,600-Group C for class 3 (E) 400 for class 4 annually.

Member (attached 32 pages report) The present MACPs scheme should be replaced by giving 4 up gradation after completion of 10,18,25,30 years of continues service.

Member (attached 28 pages report) house rent allowance should be as it was in 6th CPC and date of increment should be 1st January in place of 1st July w.e.f. 01-01-2016 and house building advance should be 50 times of new basic pay.                                      

Member (attached 12 pages report) Transport allowance should be 10% of new basic pay+DA in X class cities and 5% of new basic pay+DA in Y class cities.
Member (attached 38 pages report) (a)All India transfer allowance @5% of new basic pay per month to only those who have completed minimum three postings in different three States.

(b)Maximum service length 31years, Maximum age 60 years for retirement from service with condition whichever is early.

(c)Para military special pay should be @5% of new basic pay to only those who have completed minimum three years service either in NE region or J&K region.

Member (attached 24 pages report) New pay scale.
Old PB-1,GP-1800 New pay scale are 15000-33600,
Old PB-1,GP-1900&2000 New pay scale are 21500-40100,
Old PB-1, GP-2400&2800 New pay scale are 25000-43600.
Old PB-2, GP-4200 New pay scale are 30000-54800,
Old PB-2, GP-4600&4800 New pay scale are 40000-71000,
Old PB-2,GP-5400 New pay scale are 45000-90000,
Old PB-3.GP-6600 New pay scale are 52000-100000.
Old GP-7600 New pay scale are 60000-110000.
Old GP-9000 New pay scale are 75000-125000.

7th पे कमीशन की पूरी रिपोर्ट डाउनलोड करें या पढ़ें 

सावधान :आपकी नौकरी कम कर देगा सातवाँ वेतन आयोग:- एसएनबी नई दिल्ली - सातवाँ वेतन आयोग करेगा मोदी सरकार की राह आसान,कर्मचारियों की 33 साल की नौकरी या 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति करने की सिफारिश. सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति की उम्र 60 से घटाकर 58 साल की करने की हिम्मत न तो यूपीए सरकार जुटा पायी और न ही मोदी सरकार जुटा पा रही है लेकिन सातवाँ वेतन आयोग सरकार की मुश्किल आसान करने वाला है.
आयोग अपनी सिफारिश में सरकारी कर्मचारियों की सेवाकाल अवधि 33 साल या सेवानिवृत्ति 60 करने जा रहा है.यानी 18 से 26 साल की उम्र के बीच नौकरी पाए अधिकारी,कर्मचारी स्वत: ही सेवानिवृत्त हो जायेंगे और सरकार को भी बुराई मोल नहीं लेनी पड़ेगी, करीब 70 लाख कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सातवाँ वेतन आयोग लागू होने से सभी को कुछ न कुछ मिल ही जाता है. छठे वेतन आयोग ने निदेशक स्तर के अधिकारियों की झोली भर दी थी, इस बार किसी न किसी रैंक को लाभ होगा.
आयोग अन्य सिफारिशों के साथ सबसे महत्वपूर्ण सिफारिश कर्मचारियों की सेवानिवृति को लेकर कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि आयोग सेवाकाल 33 साल तक सीमित कर देगा. अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सेवानिवृति की उम्र 60 साल है. जो व्यक्ति 18 साल, 20 साल, या 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करता है उसका सेवाकाल अधिकतम 40 साल का हो जाता है. आयोग सिफारिश कर रहा है कि या तो 33 साल की नौकरी हो या सेवानिवृत्ति 60 साल की उम्र हो, इन दोनों में जो भी पहले हो उसी हिसाब से कर्मचारी सेवानिवृत होगा.
यूपीए सरकार के समय से ही सेवानिवृत्ति की उम्र 60 सेघटाकर 58 करने की थी लेकिन आम चुनावों में सरकारी कर्मचारियों के गुस्से से बचने के लिए सरकार ने उस प्रस्ताव को आगे नहीं बढाया परन्तु सातवाँ वेतन आयोग का गठन जरूर कर दिया.
सूत्रों का कहना है कि वेतन आयोग वेतनमानों की पुरानी प्रणाली लागू करने की सिफारिश कर रहा है. छठवें वेतन आयोग ने वेतनमानों को स्थिर रखकर ग्रेड पे प्रणाली शुरू कर दी थी जिससे कर्मचारियों की तनख्वाह में काफी भेदभाव हो गया था. इस बार आयोग पुरानी प्रणाली को लागू करेगा.
Shared by Chandra Shekhar
Posted by Ex.Servicemen Joint Action Front(Sanjha Morcha)  

No comments:

Post a Comment