हरयाणा एक्स-JCO /जवान लीग के दफ्तर का उद्घाटन
लम्बे समय से दफ्तर की जरूरत महशुस हो रही थी, Csd से दुरी बाधा बन रही थी! जो अब दूर हो गई हैं! शनिवार 09 Apr 2016 को सुबह 11 बजे IESM के विधिवत चुने हुए Sepoy Choudhary Dahrma Singh Sheoran के कर कमलों द्वारा दफ्तर का उद्घाटन ! इनकी ईमानदारी, मेहनत का रंग OROP का फल देश के पूर्व सैनिक खा रहे हैं !
रेसेविस्ट, वीर नारी और दिवांग सैनिकों की समस्यों को पूरी तरह हल के लिए व् Honorary, Subedar Rank को आर्थिक लाभ लीग के अजेंडे पर रहेगा !
उद्घाटन के समय माननीय सदस्य हाजीर रहेंगे !
- Capt Satbir Singh
- Ram Kumar Malik
- Ram Dhan Singh
- Hav Kali Ram
- Jagdish Dalal
- Subedar OM Prakash
- Karmavir Rathee
- Veer Nari Uma Devi,
- Veer Nari Dhanpati Devi
- Veer Nari Suraj Kaur
उद्धघाटन के तुरंत बाद प्रदेश के सभी जिलों का दौरा शुरू होगा! सब जिलों के shaiban से सम्पर्क करने का निवेदन हैं! राजनितिक दलों, सामाजिक, कर्मचारिओं व् अन्य संघों के काम करने की शैली से खिन्न हो, एक अदिवतीय संघ के लिए 11 माह पूर्वसैनिकों की बैठक स्थानीय मानसरोवर में पार्क बुलाई हैं!
ECHS की तरह Cashless और गावों व् बस्तिओं के प्रतिनिधि ही लीग के सदस्य हो सकते हैं !
ये सदस्य अपने इलाके में रहने वाले पूर्व की सूची व् प्रतिनिधि होनेकी चुनाव प्रकिर्या के साथ आएंगे !
बैठक में समय पर आना, वचन को पूरा करना, बैठक निश्चित अवधि में समाप्त होना व किसी प्रकार के खर्च, प्रतिनिधि के किराए व अन्य खर्च अपने इलाके के सदस्य ही वहन करेंगे !
प्रतिनिधियों पर राइट टू रिकॉल लागु रहेगा तथा इनकी काम करने कीसमय सीमा नहीं होगी !
हाँ इलाके की इकाई किसी भी दूसरे संघ के साथ इकट्टे जा सकते हैं !
ब्लॉक ,जिला ,राज्य व राष्ट्रीय चार स्तर होंगे !
नौ अप्रैल ,उद्घाटन के तुरंत बाद ,विचारणीय विषय
- OROP के लिए गठित commission हेतु विषय सूची तैयार करना जिस में रेसेविस्ट को शामिल करवाना
- सब डिसेबल्ड को १५ वर्ष सेवाकाल के बराबर डिसेबिलिटी ser.एलिमेंट हेतु प्रयत्न करना !
- चौथे CPC की मिनिमम पेंशन को बहाल करवाना !
- इस में चार category बराबर पेंशन लेते थे :
- १५ वर्ष सेवाकाल सैनिक
- रेसेर्विस्ट
- Hav से नीचे की वीरनरी तथा
- डिसेबल्ड ESM १५ से कम सेवाकाल
- Hon सूबेदारों के लिए आर्थिक लाभ
- Csd में अनेक तुरंत सुधारों की जरूरत
- DGR द्वारा स्वीकृत security एजेंसी व HR में IESL द्वारा बिजली निगम पूर्व सैनिकों का शोषण रोकना
- प्रदेश के हर जिले में गावों व बस्ती स्तर पर यूनिट्स बनना etc .
- वेदपाल राठी
No comments:
Post a Comment