Sunday, 6 September 2015

प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के फरीदाबाद कॉरीडोर का शुभारंभ किया



फरीदाबाद, छह सितंबर :भाषा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुप्रतीक्षित बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो का उद्घाटन किया । यह राष्ट्रीय राजधानी को फरीदाबाद से जोड़ेगी । मोदी ने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में आर्थिक संवृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा ।

मेट्रो की वॉयलेट लाइन :लाइन-6: पर दिल्ली के जनपथ स्टेशन से फरीदाबाद के बाटा चौक स्टेशन तक का सफर करने वाले मोदी ने कहा कि नए सेक्शन से इस प्रमुख औद्योगिक केंद्र में रोजगार के मौके बढ़ेंगे ।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा में दिल्ली से पर्यटकों को आकषिर्त करने की असीम संभावनाएं हैं ।’’ उन्होंने कहा कि लोग सप्ताहांत के मौके पर कहीं बाहर जाने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे युवाओं के लिए यहां रोजगार के मौके बढ़ेंगे ।’’ मोदी ने इस बात को भी रेखांकित किया कि नवनिर्मित सेक्शन में करीब दो मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए सौर बिजली के रूप में किस तरह स्वच्छ उर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे परिचालन में मदद मिल रही है ।

उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में स्वच्छ एवं पर्यावरण हितैषी रेलवे स्टेशन कैसे बनाए जाएं..इस दिशा में मेट्रो एक सफल अभियान चला रहा है ।’’ मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है, ऐसे में दिल्ली मेट्रो हरित आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है ।


पीटीआई-भाषा संवाददाता 17:14 HRS IST

No comments:

Post a Comment