Monday 19 July 2021

शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों की जयंती और परमवीर चक्र पीरू सिंह बलिदान दिवस।

 कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी जायेगी श्रधांजलि


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की  बैठक डिजिटल माध्यम से हुई। बैठक में अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता तापस मजूमदार द्वारा किया गया और वीर निर्मलजीत सिंह सेखो और पिरु सिंह की वीरता को नमन कर उनकी वीर गाथा का वर्णन किया। प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह द्वारा विषय रख आगामी कार्यक्रम की चर्चा हुई, बैठक में सभी सदस्यों के साथ आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने को लेकर चर्चा हुई जिसमें कार्यक्रम को कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करने की सहमति बनी ,  निर्णय लिया गया कि कारगिल युद्ध   में लड़ते हुए अपनी सर्वस्व न्योछावर कर वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि  दी जयेगी।  कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा 23 जुलाई को बनाई जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अनिल सिन्हा  द्वारा किया गया । बैठक को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के राजीव जी, सुभाष जी, सतनाम जी कारगिल युद्धवीर  जसबीर सिंह, बिरजू यादव, गौतम लाल, विनय यादव, । गोविंद रॉ,विनेश प्रसाद , देबेन्द्र महतो, ललित चौधरी, सुबोध कुमार, भोला प्रसाद, उमेश शर्मा, राजीव, एन के पाठक, सुखविन्दर सिंह,हिरेश, नवेन्दु गांगुली, सत्य प्रकाश, योगेश्वर सिंह, धीरज सिंह, सहित 45 पूर्व सैनिक  उपस्थित थे।

योगेश्वर सिंह।


Attachments area

No comments:

Post a Comment