SD Pages

Pages

Wednesday, 2 July 2025

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर

वरुण कुमार वह नाम है जिन्होंने 2006 में जमशेदपुर से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की स्थापना की – यह संगठन हर सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों को रोजगार, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल सहायता और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करता है  ।

भारतीय नौसेना में चयनित रहने के बाद उन्होंने INS विनाश में सेवा दी, और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना की कार्यवाही में शामिल रहे  ।

करीब 15 साल सेवा देने के बाद उन्होंने 2003 में नौसेना से सेवानिवृत।।

2006 से NTFF गोलमुरी में तकनीकी शिक्षा में योगदान देने लगे।2006 में पाँच सदस्यों की टीम के साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों को समाज में सम्मानित रूप से स्थापित करना ।इसके बाद यह परिषद बोकारो, धनबाद, पलामू, रांची, घाटसीला, रामगढ़, लोहरदगा और गुमला तक विस्तारित हुई।

सामाजिक गतिविधियाँ स्कूलों में करियर काउंसलिंग, विजय दिवस पराक्रम यात्रा, नेवी डे, होली, स्वतंत्रता दिवस जैसी यादगार और राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन परिषद के नेतृत्व में किया गया  ।वरुण कुमार ने  जीवन से जुड़े सामाजिक व कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को समुदाय में सम्मान और आजीविका के साधन प्राप्त हुए हैं।जमशेदपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की गतिविधियाँ निम्नलिखित हैं थल सेना दिवस समारोह 

नौसेना दिवस वायु सेवा दिवस,सैन्य सम्मेलन, पुलवामा श्रद्धांजलि 

कारगिल विजय दिवस 

1971 विजय दिवस पर पराक्रम यात्रा बरस यात्रा मोरंग दिवस,कमांडर सुभाष चन्द्र बोस,होली मिलन समारोह पौधारोषण एवं सफाई  अभियान, योग दिवस,फील्ड मार्शल सैम मानेकशा, पूर्णिमा को सम्मान्ति तीरंदाज कोमोलिय,वीश शहीद किशन सूबेदार नीरज ने स्वर्ण पदक,हवलदार राकेश कु० तिवरी 'सेना मेडल" ,एक दीपा शहीदों के नाम

 सम्मान एवं समाज कल्याण:शहीद सैनिकों के परिवारों से मिलकर दिवाली के दौरान मिठाई वितरण एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएँ दी गईं  ।


संविदा डॉक्टरों (चाइल्ड स्पेशलिस्ट और कार्डिओलॉजिस्ट) को डॉक्टर डे पर सम्मानित किया गय।वृद्ध दिवस एंड विकलांग करने के लिए।


समानता एवं एकजुटता: संगठन पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति को एकजुट कर राज्य सरकार और समाज के साथ संवाद से उनकी वकालत करता है  ।

राष्ट्रीय भावना प्रसार: स्वतंत्रता दिवस, विजय दिवस, पुष्पांजलि आदि आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का काम परिषद चलाती ।

संरचनात्मक विस्तार परिषद की जिला इकाई जमशेदपुर में सक्रिय है, जिसका नेतृत्व स्थानीय अध्यक्ष (विनय कुमार यादव), महामंत्री (जितेंद्र कुमार सिंह) और अन्य पदाधिकारी करते हैं।

निष्कर्ष:जमशेदपुर इकाई, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्व सैनिकों की सम्मानपूर्ण पहचान, रोजगार सहायता, सामाजिक एकता, एवं राष्ट्रभक्ति के प्रसार में निरंतर सक्रिय है। वह नियमित कार्यक्रमों, सम्मान समारोहों और संगठना-बढ़ोतरी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

No comments:

Post a Comment