Sunday 7 June 2020

आकोशित पूर्व सैनिकों ने उपायुक्त कों सौपा ज्ञापन

आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर तले लौहनगरी के तमाम पूर्व सैनिकों के तरफ से गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए एकता कपूर के वेब सीरियल  को ततकाल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुए उपायुक्त महोदय कों ज्ञापन सौपा गया। पूर्व सैनिकों ने एकता कपुर को एक नकारात्मक प्रवृति कि लालची टी वी सीरियल।निर्माता बताया जो अक्सर धनोपार्जन के लिए इस तरह के अश्लीलता और कुत्सित कार्य कों समाज में परोसने का कार्य करती रहीं हैं। आज परिषद ने सेना के सर्वोच्च  कमांडर के नाते माननीय राष्ट्रपति महोदय को उपायुक्त पुर्वी सिंहभूम के माध्यम से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस  अश्लील वेब सीरीज से वो भाग हटाया कई जिसमें सैनिकों  उनके परिवार  और पूरे सैनिक परिवार  का नेगेटिव चित्रांनकिया गया है। साथ ही एकता कपूर जैसी औरत के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई  की जाए। एकता कपूर को पद्मश्री मिलने पर परिषद के महामंत्री।अनिल  कु सिन्हा ने आपत्ति और आश्चयय जताते हुए शीघ्र वापस लेने के कार्रवाई आरम्भ की जाए ऐसी मांग की सरकार से यह भी आग्रह किया गया कि  सम्मान का पदक देते वक्त विचारधार मानसिकता और कृत्य का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। भारतीय सेना सैनिक और उनके परिवार का चारित्रिक हनन निःसंदेह एक घृणित कार्य है और एकता कपूर को इसकी कीमत चुकानी  ही पड़ेगी। उसे देश और सेना से माफी।मांगी पड़ेगी और उस अश्लील सीरियल को तत्काल बन्द करना पड़ेगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की इकाई इसके आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु भी सलाह।ले रही है और उग्र।प्रदर्शन की भी योजना है। आजनके ज्ञपन सौपने वालों।में परिषद के जिला महामंत्री सूबेदार अनिल कु सिन्हा अवधेश कुमार नरेश स्वाइन नवीन कु सिन्हा अमरेन्द्र।कुमार सूबेदार मेजर जनकनदेव सिंह सत्येंद्र सिंह बिमल।कु ओझा  चंदन कु झा अजय कुं तिवारी रमेश कु शर्मा अमरदीप समद किशोरी प्रसाद सहित संगठन के कई सदस्य उपस्थित रहे।





अनिल कु सिन्हा
महामंत्री
पूर्व सैनिक।सेवा परिषद जमशेदपुर

No comments:

Post a Comment