Friday 17 March 2017

Aadhaar – यह प्रक्रिया पूरी न करने पर 31 मार्च के बाद बचत खाता धारकों को होगी परेशानी

बैंक में आधार कार्ड (Aadhaar) और मोबाइल फोन नंबर दर्ज न कराने का स्थिति में बचत खाता धारकों को 31 मार्च के बाद परेशानी झेलनी पड़ेगी. इस बारे में क्रेंद्र सरकार की ओर से बैंकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खाताधारकों से कहा गया है कि वे 31 मार्च तक यह प्रक्रिया आवश्यक रूप से पूरी कर लें.

केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार अब बचत खातों को आधार कार्ड (Aadhaar) और मोबाइल नंबर से जोड़ना जरूरी कर दिया गया है.  जिन बचत खातों में आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं, उन खाता धारकों को 31 मार्च के बाद खाता संचालित करने में असुविधा हो सकती है.

बैंक प्रबंधक एके शर्मा के अनुसार भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) के निर्देश पर समस्त बैंक खाता धारकों को सूचना दी गई है कि 31 मार्च तक अपने बचत खातों में आधार कार्ड (Aadhaar) संख्या एवं मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करा लें. उनसे कहा गया है कि यह आपके खातों की सुरक्षा के हित में है.

Source: NDTV

No comments:

Post a Comment